डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : उपायुक्त अनन्य मित्तल ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना व प्राप्त आवोदनों पर जांच के बाद उचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।
फरियादियों ने केन्द्रीय विद्यालय में नामांकन, थाना द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करने, चौकीदार नियुक्त संबंधी जानकारी, जिम विवाद, शहर के निजी स्कूल में नामांकन, वद्धावस्था पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित वेतन का भुगतान, जमीन विवाद, दुकान आवंटन, सार्वजनिक रास्ता में अवैध कब्जा, मइंया सम्मान योजना की राशि डीबीटी नहीं होने, दहेज प्रताड़ना व मारपीट, आवास योजना का लाभ, सड़क निर्माण और जनहित से जुड़े कामों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
उपायुक्त ने क्रमवार सभी फरियादियों से उनकी समस्याओं को सुना और कई आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए समस्याओं का समाधान किया गया। वहीं अन्य आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारी को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया।