मिरर मीडिया : दिल्ली में आज एनडीए की मीटिंग हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 38 दलों ने एनडीए के बैनर तले दिल्ली के अशोका होटल में 2024 की लड़ाई का रोड मैप बनाया। शाम करीब पांच बजे NDA की ये मीटिंग शुरू हुई थी।
बैठक शुरू होने से पहले ही पीएम मोदी और लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान का एक वीडियो सुर्खियों में छा गया है। बैठक से पहले चिराग पासवान ने पीएम मोदी के पैर छुए तो प्रधानमंत्री ने भी उनको गले लगाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एनडीए घटक के नेताओं के बीच खड़े चिराग पासवान ने पीएम मोदी ने अपना पास बुलाया और फिर उन्हें गले लगा लिया। पीएम मोदी ने चिराग पासवान को नेताओं के बीच से अपने पास बुलाया और उनके गालों को थप-थपाते हुए उन्हें गले लगा लिया।
2024 की लड़ाई बड़ा दिलचस्प होने जा रही है। एक ओर 38 दलों का गठबंधन NDA है दूसरी ओर 26 अलग-अलग विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA है। 38 दलों में ना नेता को लेकर कोई कंफ्यूजन है, ना ही नीति को लेकर लेकिन INDIA का नेता कौन होगा इस पर अभी तक सिर्फ अटकलें ही हैं।