HomeधनबादDhanbadधनबाद में ED ने रखा कदम तो व्यवसायियों और उद्योगपतियों में मचा...

धनबाद में ED ने रखा कदम तो व्यवसायियों और उद्योगपतियों में मचा हड़कंप : 5 कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद अब मेमको मोड़  स्थित कासा सेलस्टेट में दबिश

मिरर मीडिया : झारखंड में ED की लगातार कार्रवाई जारी है। रांची में ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद अब ED ने धनबाद में भी कदम रख दिया है। बता दें कि धनबाद में 5 व्यवसायियों और उद्योगपतियों के ठिकाने पर एक साथ ED की छापेमारी जारी है। जबकि धनबाद के मेमको मोड़ स्थित कासा सेलस्टेट में भी ED की दबिश की खबर सामने आ रही है।

आपको बता दें कि सुबह पांच बजे ईडी के अफसरों ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। पालिटेक्निक रोड स्थित बालू व शराब कारोबारी जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह, धैया चनचनी कालोनी में अशोक जिंदल और सिंदरी के सुरेंद्र जिंदल के यहां छापेमारी जारी है। इसके अलावा जगन सिंह के परिवार के पुंज सिंह, टीपी सिंह के यहां भी छापेमारी चल रही है।

जानकारी के अनुसार ईडी बिहार में बालू के अवैध कारोबार से जुड़े मामले को लेकर छापेमारी कर रही है। इन पर आरोप है कि इन लोगों ने गलत तरीके से पैसे की उगाही की है। ईडी इनसे संबंधित बिहार के कई अफसरों के घर भी छापेमारी कर सकती है। धनबाद के अलावा हजारीबाग में भी छापेमारी चल रही है।

अवैध बालू खनन का यह मामला बिहार के औरंगाबाद से जुड़ा है। इसी को लेकर ईडी की टीम धनबाद में जगन सिंह और हजारीबाग में बालू खनन से जुड़े लोगों के ठिकानों पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है। जगन सिंह का धनबाद में पेट्रोल पंप, हार्डकोक और रियल इस्टेट का भी कारोबार है। कंबाइंड बिल्डिंग स्थित सिटी सेंटर भवन में जगन सिंह के आफिस में टिम कागजातो को खंगाल रही है। हालांकि इस संबंध में अधिकारी मीडिया को कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।

हालांकि ED के कदम जैसे ही धनबाद में पड़े यहाँ कारोबारियों, उद्योगपतियों, और माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है। सोमवार को जिस तरह से ED ने एक सात 5 व्यवसाईयों के ठिकानों पर छापेमारी की है आगे आने वाले समय में धनबाद के कई और बड़े उद्योगपति और माफिया भी जद में आ सकते है यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होंगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular