Bihar: कौन हैं वो पांच लोग जिन्होंने तेज प्रताप के खिलाफ साजिश रची? लालू के लाल आज करेंगे पर्दाफाश

Neelam
By Neelam
4 Min Read

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेज प्रताप सिंह को पार्टी व परिवार से निकालने के बाद वह लगातार हमले पे हमले कर रहे हैं। एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि पांच लोगों ने मिलकर उनकी जिंदगी पूरी तरह से बर्बाद करने की साजिश रची। यह पांचों जयचंदों के अलावा हैं। 

5 परिवार के लोगों ने मिलकर किया षडयंत्र-तेज प्रताप

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और लालू परिवार से निष्कासित बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने गुरुवार रात को ट्वीट कर दावा किया कि 5 परिवार के लोगों ने मिलकर उनकी राजनीति खत्म करने का षडयंत्र किया है। वह कल (शुक्रवार) को इन लोगों का चेहरा और चरित्र जनता के सामने लेकर आएंगे। हालांकि, तेज प्रताप ने अपने पोस्ट में किसी के नाम का जिक्र नहीं किया है, लेकिन उन्होंने अपने पोस्ट में एक प्रतीकात्मक तस्वीर जरूर साझा की है।

उन पांच परिवारों के नाम सार्वजनिक करेंगे तेज प्रताप

तेज प्रताप ने लिखा, मैंने अपने 10 वर्षों से अधिक के राजनीतिक जीवन में किसी के प्रति कभी गलत नहीं किया, कभी भी किसी के प्रति कोई षडयंत्र नहीं किया, लेकिन इन पांच परिवार के लोगों के द्वारा मेरे राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को पूर्णरूप से समाप्त करने की पूरी कोशिश की गई। तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि वह जल्द ही उन पांच परिवारों के नाम सार्वजनिक करेंगे।

पटना से दिल्ली तक सक्रिय हैं ये साजिशकर्ता-तेज प्रताप

ये साजिशकर्ता पटना से लेकर दिल्ली तक सक्रिय हैं। तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि इनमें से कई लोग कभी राजद में थे, लेकिन अपनी करतूतों के चलते पार्टी से निकाले जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों का और कोई काम नहीं है, सिर्फ सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर दूसरों की छवि धूमिल करना। मैं अब एक एक लोगों का पर्दापाश करूंगा।

पहले भी लगा चुके हैं आरोप

बीते मई महीने में तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट से अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ अपनी फोटो शेयर की थी। इसमें दोनों के 12 साल सेरिलेशनशिप में होनेका दावा किया गया था। हालांकि, कुछ देर बाद यह पोस्ट डिलीट कर दी गई, लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर तेज प्रताप और अनुष्का के कई फोटो वायरल होने लगे। इस खुलासे के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। साथ ही उन्हें परिवार से भी बेदखल करने की घोषणा की गई। जिसके बाद तेज प्रताप कई बार तेजस्वी यादव एवं लालू यादव के करीबियों पर जयचंद होने का आरोप लगा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सहयोगी रह चुके आकाश यादव पर भी जयचंद होने का आरोप लगाया था।

Share This Article