HomeदेशWHO के प्रमुख घेब्रेयसस पहुंचे भारत, आयुष मंत्रालय ने किया स्वागत

WHO के प्रमुख घेब्रेयसस पहुंचे भारत, आयुष मंत्रालय ने किया स्वागत

देश : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस भारत की यात्रा पहुंचे हैं। भारत में आगमन के बाद आयुष मंत्रालय ने उनका जोरदार स्वागत किया।

मालूम हो कि आयुष मंत्रालय ने अपने X (ट्विटर) हैंडल पर लिखा कि डब्लूएचओ महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस का हार्दिक स्वागत। उन्हें तुलसी भाई के नाम से भी जाना जाता है, यह प्रिय नाम उन्हें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई द्वारा प्रदान किया गया था। साथ ही आयुष मंत्रालय ने एक वीडियो क्लिप साझा किया है, जिसमें घेब्रेयसस गुजराती टोपी पहनकर डांडिया खेल रहे हैं और गुजराती लोक संगीत धुन पर थिरक रहे हैं।

वहीं आयुष मंत्रालय के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि ‘तुलसी भाई’ पूरी तरह नवरात्रि के लिए तैयार हैं! भारत में आपका स्वागत है टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस।

बता दें कि इससे पहले जब वो साल 2022 में भारत आए थे ,तो गुजरात के गांधीनगर में तीन दिवसीय वैश्विक आयुष इनवेस्टमेंट और इनोवेशन शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें तुलसी भाई कह कहकर संबोधित किया था। पीएम मोदी ने कहा था,टेड्रोस मेरे एक अच्छे दोस्त हैं।

उन्होंने हमेशा मुझसे कहा कि मुझे भारतीय शिक्षकों ने पढ़ाया है और मैं उनकी वजह से आज यहां हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं पक्का गुजराती बन गया हूं। क्या आपने मेरे लिए कोई नया नाम सोचा है? अब मैं उन्हें तुलसी भाई कहूंगा।

Most Popular