राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद लगातार जयचंदो का जिक्र कर रहे हैं। अभी एक दिन पहले ही तेज प्रताप ने एक पोस्ट कर अपने भाई तेजस्वी यादव को जयचंदो से बचकर रहने की चेतावनी दी थी। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ‘एक महत्वपूर्ण सूचना’ दी है। उन्होंने दावा किया है कि पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है, “पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है। आज शाम पटना जंक्शन से अपने पूरे परिवार समेत भागने की तैयारी कर चुका है। जब चुनाव का समय आया तो मैदान छोड़कर कर भागना ये क्या दर्शाता है, आप जनता और मीडिया के भाई बंधु ही तय करें।
कोई भी जयचंद मेरी नजरों से बच नहीं सकता-तेज प्रताप
लालू के लाल यहीं नहूं रूके, उन्होंने आगे कहा कि, कोई भी जयचंद मेरी नजरों से बच नहीं सकता है। धीरे-धीरे और बचे हुए जयचंदों का भी चेहरा और चरित्र जल्द सामने आएगा, क्योंकि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं। सभी मीडिया बंधु साथियों से कहना है कि अलर्ट मोड पर रहिए ये जयचंद पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन या बस स्टैंड से भी जाकर भाग सकता है।
छोटे भाई तेजस्वी को दी थी चेतावनी
इससे पहले मंगलवार को उन्होंने अनुष्का के भाई आकाश यादव को ‘जयचंद’ कहा था। उन्होंने लिखा था, आकाश यादव और कुछ जयचंदों ने मेरी तस्वीरें और वीडियो वायरल करके मेरा राजनीतिक करियर खत्म करने की साजिश रची, लेकिन वो भूल गए कि मैं तेज प्रताप यादव हूं। कोई भी जयचंद कितनी भी बड़ी साजिश रच ले, मुझे कभी नहीं हरा पाएगा। मैं राजनीति में और मजबूती से आगे बढ़ूंगा। साथ ही तेज प्रताप ने चेतावनी देते हुए लिखा कि मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं, अभी भी समय है। अपने आस पास के जयचंदों से सावधान हो जाओ नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा। अब आप कितने समझदार हैं यह चुनाव परिणाम तय कर देगा।