वर्ष 2024 के एकेडमी अवॉर्ड्स Oscars Awards 2024 का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजलिस, कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में किया गया। 96वें अकैडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 में चुने गए बेस्ट विनर
हाईलाइट्स
- 96वें अकैडमी अवॉर्ड्स विनर की घोषणा
- Oscars Awards 2024 ओपेनहाइमर के लिए चुने गए बेस्ट एक्टर
ओपनहाइमर के खाते में अब तक सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स
वर्ष 2024 के एकेडमी अवॉर्ड्स (Oscars Awards 2024) का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजलिस, कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में किया गया। 96वें अकैडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 में बेस्ट विनर की घोषणा हो चुकी है और विनर लिस्ट भी आ चुकी है। इस बार ऑस्कर का प्रसारण भारतीय समयानुसार 11 मार्च की सुबह 4 बजे शुरू हुआ। बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड मनोरंजन की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है।
इस बार ओपेनहाइमर के लिए किलियन मर्फी बेस्ट एक्टर चुने गए हैं। वहीं तीन बार अकादमी अवॉर्ड्स Oscars Awards के लिए 3 बार नॉमिनेट हो चुके रॉबर्ट डाउनी जूनियर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर मिला है। उन्हें ये अवॉर्ड क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ में अमेरिकी ऑफिसर लुईस स्ट्रॉस की भूमिका निभाने के लिए मिला है। ये उनके करियर का पहला ऑस्कर है। रॉबर्ट डाउनी जूनियर, दुनियाभर में आयरन मैन के रूप में नाम भी जाना जाता है। बता दें, ओपेनहाइमर को 13 नॉमिनेशन मिले हैं। इस फिल्म को सबसे ज्यादा कैटेगरी में नॉमिनेशन में मिले हैं।
वहीं फिल्म पुअर थिंग्स चार कैटेगरी में ऑस्कर जीत चुकी है। ओपनहाइमर ने अब तक सबसे ज्यादा कैटेगरी में अवॉर्ड्स अपने नाम किया है। इस फिल्म को सबसे ज्यादा कैटेगरी में नॉमिनेशन में मिले हैं। एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर जो दुनियाभर में आयरन मैन के नाम भी मशहूर हैं उनका ऑस्कर 2024 (Oscars Awards 2024) में जलवा देखने को मिला।
इधर एम्मा स्टोन स्टारर ‘पुअर थिंग्स’ 11 कैटेगरी में जबकि डायरेक्टर मार्टिन स्कॉर्सेस की ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर’ 10 नॉमिनेशन के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर है। जबकि ‘ओपेनहाइमर’ के साथ रिलीज़ हुई, ‘बार्बी’ को 8 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। 96वें अकादमी अवॉर्ड्स की घोषणा हो रही है।
चलिए जानते हैं अबतक मिले अवॉर्ड्स (Oscars Awards 2024) के बारे में….
बेस्ट अभिनेता – सिलियन मर्फी
बेस्ट अभिनेत्री – एम्मा स्टोन
बेस्ट निर्देशन – क्रिस्टोफर नोलन
बेस्ट साउड -द जोन ऑफ इंटरेस्ट
बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग – व्हाट वाज आई मेड फॉर?’ फिल्म बार्बी
लुडविग गोरानसन बेस्ट ओरिजनल स्कोर – ओपेनहाइमर
बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेत्री: डेविन जॉय रैंडोल्फ, द होल्डओवर्स
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: वार इज ओवर नाउ
बेस्ट एनिमेटेड फीचर: द बॉय एंड द हेरॉन
बेस्ट ओरिजनल स्क्रिप्ट: एनाटॉमी ऑफ ए फॉल
बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले: अमेरिकन फिक्शन
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल: पुअर थिंग्स
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: पुअर थिंग्स
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन: पुअर थिंग्स
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स – गॉडज़िला माइनस वन
बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर: ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’
बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता: रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ओपेनहाइमर
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म – द लास्ट रिपेयर शॉप
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म – 20 डेज इन मारियुपोल
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म – द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर
बेस्ट फिल्म एडिटिंग: ओपेनहाइमर
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – ओपेनहाइमर