उदय कुमार पाण्डेय । धनबाद : निजी कंपनियों को टक्कर दे रही BSNL. BSNL भी अब उपभोक्ताओं की सुविधाओं का ख्याल रख रही है, और उन्हें SERVER को लेकर कोई समस्या ना हो इसे लेकर रविवार की शाम करीब 7:00 बजे BNG और SER की शुरुआत की गई।
Table of Contents
निजी कंपनियों को टक्कर दे रही BSNL
बीएसएनल CFA निदेशक विवेक बाँझल ने की शुरुआत
BSNL CFA निदेशक विवेक बाँझल ने नारियल फोड़ पूजा अर्चना की और फीता काटकर उन्होंने इसकी विधिवत शुरुआत की साथ ही मशीनों और उपकरणों की बारीकी से अध्ययन किया।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हाई स्पीड इंटरनेट के लिए ब्रॉडबैंड नेटवर्क गेटवे की शुरुआत धनबाद में की गई है, जो धनबाद दुमका और आसपास के क्षेत्र में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा उपभोक्ताओं को प्रदान करेगी साथ ही सुपर एज राउटर की भी शुरुआत की गई है। पूर्व में एज राउटर हुआ करते थे लेकिन हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान करने के बाद अब एज राउटर की जगह सुपर एज राउटर की शुरुआत की गई अब नए आधुनिक ब्रॉडबैंड नेटवर्क गेटवे और सुपर एज राउटर की वजह से सभी उपभोक्ताओं को हाई इंटरनेट सेवा मिलने में सुविधा होगी। मौके पर बीएसएनएल के सैकड़ो पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें –