डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: लोकसभा चुनाव 2024 :’मेरे विकास का दो हिसाब’ अभियान के तहत प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार से जमकर किया सवाल: लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में राजनीतिक दलों के बीच सियासी हलचल तेज है । सभी दल एक-दूसरे पर जमकर आरोप– प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं गुरूवार को प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के ‘मेरे विकास का दो हिसाब’ अभियान के तहत मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक कई सवाल पूछे।
Table of Contents
बेरोजगारी, महंगाई, एमएसपी, महिला सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर पूछे सवाल
प्रियंका ने केंद्र सरकार को घेरते हुए बेरोजगारी, महंगाई, एमएसपी, महिला सुरक्षा संबंधी मुद्दों को लेकर तीखे सवाल किए। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ‘मेरे विकास का हिसाब दो’ नामक शीर्षक के साथ कई सवाल किए।प्रियंका गांधी ने कहा कि देश के कुल बेरोजगारों में 83 फीसद युवा क्यों हैं? सालाना 2 करोड़ नौकरियां कहां हैं? देश में 30 लाख सरकारी पद खाली क्यों हैं? हर परीक्षा का पेपर लीक क्यों होता है?
देश के किसान क्यों कर रहे हैं आत्महत्या: प्रियंका
प्रियंका गांधी ने किसानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि कॉरपोरेट का 16 लाख करोड़ माफ हो गया, लेकिन हमारे किसान कर्ज से आत्महत्या क्यों कर रहे हैं? किसानों की आय दोगुनी कब होगी? किसानों को एमएसपी कब मिलेगी?
उन्होंने कहा कि देश के पदों और संसाधानों में हमारे दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक और गरीब सवर्णों की उचित भागीदारी क्यों नहीं है? महंगाई आज चरम पर क्यों है? घर चलाना मुश्किल क्यों है? आम लोग अपना परिवार क्यों नहीं चला पा रहे हैं?
उन्होंने आगे कहा,महिलाओं के साथ अत्याचार क्यों बढ़ रहे हैं? महिलाओं पर अत्याचार करने वाले अपराधियों को संरक्षण देना कब बंद होगा?
यह भी पढ़ें –
- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर नामांकन शुरू, 4 अप्रैल तक 12 राज्यों की 88 सीटों पर होगा नामांकन
- Dhanbad News: स्वीप कोषांग के तहत जिला के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान
- ED के सामने नही पेश हुईं TMC नेता महुआ मोइत्रा, बोलीं चुनाव प्रचार में हूं व्यस्त
- लोकसभा चुनाव को लेकर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ DC ने की बैठक,वोटर अवेयरनेस फोरम के गठन के निर्देश
यहां पढ़े अन्य खबरें–
खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।