केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव पर जोरदार हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर बाबा साहेब अम्बेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।

लालू यादव का असली चेहरा निकलकर आया-गिरिराज
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव का असली चेहरा निकलकर आया है। अंबेडकर का जो अपमान किया, पैर के नीचे कुचलने का काम किया, इसके लिए आपको (लालू यादव) देश के दलितों से माफी मांगनी होगी। प्रायश्चित करना पड़ेगा।
गंगा किनारे जाकर बालू-गोबर खाकर प्रायश्चित करें-गिरिराज
गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू गंगा किनारे जाकर बालू-गोबर खाकर प्रायश्चित करें। अगर हिंदू धर्म में भरोसा नहीं है तो उन्हें फुलवारीशरीफ जाकर माफ़ी मांगनी चाहिए।
चोर आज चोरी के खिलाफ बोल रहा-गिरिराज
एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरजेडी की यह हालत है कि चोर चोरी के खिलाफ बोल रहा है। लालू यादव ने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया। उनको कोई और यादव बिहार में नहीं मिला। परिवारवाद पर हमला करते हुए कहा कि कोई बेटी एमपी बनी, कोई एमपी लड़ी, कोई राज्यसभा गई, कोई बेटा डिप्टी सीएम बना, तो ये लालू यादव जो परिवार की पार्टी है वह चोर आज चोरी के खिलाफ बोल रहा है।
तेजस्वी के बयान पर पलटवार
गिरिराज सिंह ने यह बयान तेजस्वी यादव के आरोपों के जवाब में दिया। तेजस्वी ने कहा था कि बोर्ड और आयोग में परिवार के लोगों को तरजीह दी जा रही है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि बोर्ड और आयोग के गठन में परिवार के लोगों को जगह दी गई है। उन्होंने कहा था कि आयोग में रिश्तेदारों को जगह दिया जा रहा है।