Table of Contents
Dhanbad में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर BJP ने ढुलू महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है जिसके बाद से उनकी छवि को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहें है। इसी बीच गैंगस्टर प्रिंस खान की ऐसी एंट्री ने गर्मी में और भी राजनीति पारा बढ़ा दिया है। वहीं धनबाद लोकसभा सीट को लेकर विपक्ष ने अब तक अपना चेहरा सामने नहीं किया है। लेकिन सरयू राय की एंट्री के बाद से Dhanbad loksabh का चुनावी मैदान में हलचल तेज हो गई है।
Dhanbad लोकसभा मैदान में ढुलू महतो को हराने तैयार खड़े हैं सरयू
बता दें कि Dhanbad loksabha सीट से BJP प्रत्याशी दुलू महतो के ख़िलाफ सरयू राय ने मोर्चा खोल दिया है वे ढुलू महतो को हराने के लिए मैदान में उतरने को तैयार खड़े हैं। इसके लिए उन्होंने गठबंधन से समर्थन मांगा है। पर काँग्रेस न समर्थन देने को तैयार है और न अब तक प्रत्याशी का नाम या चेहरा सामने किया है।
Dhanbad loksabha सीट के लिए गठबंधन से मांगा समर्थन
हालांकि सरयू राय ने गठबंधन के घटक दलों कांग्रेस, JMM, राजद, मासस व अन्य को आमंत्रण देते हुए यहाँ तक कह दिया कि BJP के ख़िलाफ अगर वे सशक्त उम्मीदवार हो सकते हैं तों उन्हें चुनौती स्वीकार है। इसमें दिलचस्प बात ये है कि भले ही JMM ने सरयू राय पर थोड़ा भी भरोसा दिखाया हो लेकिन वे Dhanbad लोकसभा सीट में असमर्थ साबित हो रहें है क्यूंकि Dhanbad loksabha सीट कांग्रेस के खाते में है और कांग्रेस को देखकर कहीं से भी ऐसा फिलहाल नहीं लग रहा है कि वो सरयू राय पर भरोसा करें और मैदान में उतारे।
क्यूंकि ऐसा नहीं है कि Dhanbad loksabha सीट पर कांग्रेस के पास कोई अच्छा चेहरा नहीं है। समय आने पर कांग्रेस भी अपना पत्ता जरूर खोलेगी।
Dhanbad loksabha BJP उम्मीदवार ढुलू चुनावी कार्यक्रम में व्यस्त
इधर ढुलू महतो लगातार अपने चुनावी कार्यक्रम में एक्टिव दिख रहें हैं और अपने Dhanbad loksabha क्षेत्र में भ्रमण कार रहें हैं। शुक्रवार को वे गिरिडीह लोकसभा के बाघमारा विधानसभा में राजनीतिक कार्यक्रम को प्रारंभ करने से पूर्व ‘चीटाही धाम’ स्थित प्रभु श्रीराम मंदिर में दर्शन व पूजन-अर्चन किया। वहीं गिरिडीह लोकसभा अंतर्गत बाघमारा विधानसभा की चुनाव संचालन समिति, सह कोर समिति के सदस्यगण संग बैठक की जिसमें मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद लक्ष्मी कांत बाजपेयी शामिल रहें। इस बाबत Dhanbad loksabha चुनाव को संबंधित रूप रेखा पर चर्चा किए।
ये खबर भी पढ़े….
- दावोस में WEF की वार्षिक बैठक जनवरी 2025 में : भारतीय नेताओं और उद्योगपतियों सहित करीब 50 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के भाग लेने की संभावना
- धनबाद में सड़क सुरक्षा जागरूकता: दुर्घटनाओं पर रोक के लिए विशेष सेमिनार का आयोजन : एक्सपर्ट ने बताए 4 E मॉडल के लाभ
- Mohali Building Collapse: मोहाली में 10 साल पुरानी बिल्डिंग गिरी, 18 घंटे से जारी जिंदगी बचाने की जंग
- बीसीसीएल महेशपुर खदान में चोरी का प्रयास करते पकड़ाया कोल कर्मी का पुत्र : तीन अन्य की तलाश जारी
- MP के शिवपुरी में अलाव से झोपड़ी में लगी आग, तीन लोग जिंदा जल गए