136 हुए डिस्चार्ज : एक भी मौत की पुष्टि नहीं
मिरर मीडिया धनबाद : धनबाद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते घटते क्रम बीच शुक्रवार को धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना के 130 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई हैं जबकि इस दौरान 136 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। कोरोनावायरस का उपचार कराकर स्वस्थ हुए व्यक्तियों को जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल से डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया है। साथ ही कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करनेे, समय पर दवाइयां लेनेे, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।
नए कोरोना संक्रमितों में धनबाद से 47, झरिया से 26, बाघमारा से 2,गोविंदपुर 4, निरसा 2 व टुंडी से 1 मरीज शामिल है। इसी के साथ अबतक धनबाद में कुल सक्रिय केस की संख्या 690 है। वहीं आज एक भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल जिले में अभीतक सिर्फ 1 मरीज की मृत्यु कोरोना से होने की पुष्टि हुई है।
गौरतलब है कि जिले में लगातार कोरोना के आंकड़े चिंताजनक रूप से दर्ज किये जा रहें है। इसीके मद्देनज़र मिरर मीडिया भी आपसे गुजारिश करती है कि कोरोना अभी गया नहीं है ना ही ख़त्म हुआ है अतः खुद सुरक्षित रहें और अपने परिवार समाज और देश को सुरक्षित रखें। और सरकार द्वारा जारी कोरोना नियमों का पालन करें। घर से हमेशा जाते वक्त सतर्क रहें और मास्क का उपयोग के साथ सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।