मिरर मीडिया : भारत में कोरोनावायरस का नया और ज्यादा संक्रामक वेरिएंट ओमीक्रॉन के लगातार बढ़ते हुए मामले दर्ज किये जा रहें हैं। इसी क्रम में संक्रमित कुल मरीजों की संख्या शनिवार को बढ़कर 143 हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलंगाना से 12, कर्नाटक से छह, केरल से चार मामले आए जबकि महाराष्ट्र में आठ और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार अब तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में महाराष्ट्र (48), दिल्ली (22), राजस्थान (17) और कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (7), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमीक्रॉन के मामले सामने आए हैं।