Homeराज्यJamshedpur Newsआईईडी विस्फोट में महिला घायल, एक की मौत

आईईडी विस्फोट में महिला घायल, एक की मौत

जमशेदपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले में बुधवार को माओवादियों की ओर से किए गए एक आईईडी विस्फोट में 45 वर्षीय एक महिला घायल हो गई। वहीं महिला के पति 52 वर्षीय कृष्णा पूर्ति की दर्दनाक मौत हो गई। यह आइईडी नक्सलियों के द्वारा पुलिस को उडा़ने के लिये लगाया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, उक्त दम्पत्ति बुधवार की अहले सुबह अपने घर से पैदल खेत में लगी फसल को देखने जा रही थे। तभी नक्सलियों द्वारा खेत में लगाया गया बूबी ट्रैप आइईडी की चपेट में आ गये और तेज विस्फोट होने के बाद घटनास्थल पर ही पति की मौत और पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई। मृतक व घायल पत्नी को ग्रामीणों के सहयोग से पास के अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र अन्तर्गत गोईलकेरा व टोंटो थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस व नक्सलियों के बीच निरंतर संघर्ष जारी है। पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली पूरे जंगल को आइईडी विस्फोटक लगा पाट दिये हैं। हर बढ़ते कदम पर मौत का साया मंडराते रहती है। ऐसे आइईडी विस्फोट में अनेक ग्रामीणों, जंगली व पालतू जानवरों की मौत हो चुकी है। कई ग्रामीण घायल हो चुके हैं।

Most Popular