जमशेदपुर : वीमेंस यूनिवर्सिटी के बिष्टुपुर प्रांगण में कुलपति महोदया प्रो.(डॉ.) अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में विकसित भारत @ 2047 Voice of Youth कार्यक्रम के तीसरे दिन शिक्षा शास्त्र की छात्राओं ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः मदीहा इकबाल, मोनालिका सारंगी व छाया गोराई, सुषमा कुमारी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डॉ. संजय भुइयां की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मंच संचालन का कार्य छात्रा मदीहा इकबाल एवम निवेदिता ने किया। कार्यक्रम में शिक्षा संकाय की सभी शिक्षिकागण मौजूद रही। वाद-विवाद प्रतियोगिता डॉ. अनुराधा व सभ्यता रानी की निगरानी में हुआ।
वीमेंस यूनिवर्सिटी : विकसित भारत @ 2047 Voice of Youth कार्यक्रम के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
