जमशेदपुर: जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ELC) के तत्वाधान से मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी और पोस्टर प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस.पी. महालिक ने किया। उन्होंने अपने व्याख्यान में युवाओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के छात्रों और एनएसएस वॉलिंटियर्स ने 30 से अधिक पोस्टर का प्रदर्शन किया जिसमें मतदाताओं को निर्भीक और पारदर्शी होकर मतदान करने का संदेश दिया गया। निबंध प्रतियोगिता का विषय ‘मतदान में युवाओं की भूमिका’ था। अंत में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के अंतर्गत सभी छात्रों से लोकसभा चुनाव और निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित 15 प्रश्न पूछे गए। इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के इंटरमीडिएट शिक्षकों और एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्रों ने भाग लिया।