Table of Contents
Dhanbad में एक बार फिर Fire आग लगने की घटना सामने आई है। मामला धनबाद के जिला परिषद मैदान का है। जानकारी के अनुसार Dhanbad के जिला परिषद मैदान में लगे Book Fair पुस्तक मेला के एक बुक स्टॉल में अचानक आग लग गई।
Dhanbad – Book Fair में लाखों रूपये की पुस्तकें बर्बाद
Fire आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। Book Fair आयोजकों द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं Book Fair पुस्तक मेला में लगे स्टॉल धारक की माने तों Fire आग लगने से कुछ किताबें जली लेकिन भींगने से दो अन्य स्टॉल की लाखों रुपए की महंगी किताबें बर्बाद हो गयी है।
Dhanbad -अग्निश्मन की गाड़ी आने से पहले ही Fire आग पर पाया गया काबू

बताया गया है कि मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी Dhanbad के जिला परिषद मैदान में पहुंची लेकिन अग्निश्मन की गाड़ी आने से पहले ही Fire आग पर काबू पा लिया गया था। स्टॉल धारक एवं सुरक्षा गार्ड की सूझबूझ से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया।
Dhanbad- Book Fair में उचित व्यवस्था नही किये जाने का आरोप

Dhanbad के जिला परिषद मैदान में लगे Book Fair पुस्तक मेला के प्रकाशकों एवं स्टॉल संचालकों ने वहाँ के आयोजकों पर फायर फाइटर की उचित व्यवस्था नही करने का आरोप लगाया है। जबकि Fire आग लगने के सन्दर्भ में आयोजक द्वारा जांच की बात कही गई है। विदित हो कि 31 मार्च से Book Fair पुस्तक मेला का आयोजन किया गया जो 7 अप्रैल तक चलेगी। पुस्तक मेले में पुस्तकों का करीब 60 स्टॉल लगाये गए हैं।
ये भी पढ़े….
- तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आए दो पुलिसकर्मी, एक की मौत – हजारीबाग में हादसा, पुलिस विभाग में शोक की लहर
- जिला भर में उत्साह से मना 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: खासमहल में उपायुक्त ने किया मुख्य कार्यक्रम का नेतृत्व, योग के लाभों पर दिया जोर
- 108 सूर्य नमस्कार कर बनाएंगे रिकॉर्ड : विशाखापत्तनम में पीएम मोदी 3 लाख लोगों के साथ कर रहे योग
- समुद्र तट से गूंजा ‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ का संदेश : विशाखापट्टनम में पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक आयोजन
- ईरान पर दोहरी आफत: इजरायली हमलों के बीच आया जोरदार भूकंप, रातभर कांपती रही ज़मीन