डिजिटल डेस्क । धनबाद : Dhanbad के महुदा थाना क्षेत्र में एक प्रेमिका प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमी के घर पहुँच गई। प्रेमिका इतने गुस्से में थी कि प्रेमी के घर मे घुसकर तोड़ फोड़ करने लगी। हाथों में लोहे का सबल लेकर एक कमरे में तोड़ फोड़ की।
प्रेमिका को देख प्रेमी के कर घर वाले डर से कुछ नही बोल पाए। सामने होते तोड़ फोड़ को रोकने की हिम्मत कोई नही जुटा पा रहे थे बस सब बेबस होकर तोड़ फोड़ करती युवती को देखते रहे। वहीं प्रेमी के घर वालों ने प्रेमिका युवती के ऊपर दो लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। जिसकी लिखित शिकायत महुदा थाने में की गई है।
Dhanbad: शारीरिक शोषण करता था प्रेमी
तीन बार गर्भपात करा चुका था प्रेमी
प्रेमिका ने बताया कि वह महुदा निवासी सुधीर चौधरी से कई वर्षों से प्यार करती है और शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान वह तीन बार गर्भवती भी हुई जिसके बाद प्रेमी ने तीनों बार उसका गर्भपात भी करा दिया। जब शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया।
प्रेमी ने आश्वासन दिया था कि घर बनाने के बाद वह शादी करेगा। जबकि घर बनाने के नाम पर सुधीर ने उससे करीब दस लाख रुपये भी लिए हैं। प्रेमिका ने यह भी बताया कि सुधीर ने अपने मित्रों के समक्ष बाकायदा विवाह भी किया है। जिसकी तस्वीर सबूत के रूप में रखी है। काफी परेशान होकर उसने आज उसके घर पर तोड़ फोड़ किया।
वही प्रेमी युवक की माँ ने कहा कि एक युवती उसके घर पहुँचकर घर मे तोड़ फोड़ की है। हाथों में लोहे का सबल लेकर कमरे में तोड़ फोड़ की जबकि वह घर मे अकेले रहती है 2 लाख रुपया रंगदारी माँग रही है।
यह भी पढ़ें –
- Supreme Court ने दी चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को नोटिस : Loksabha Election से पहले EVM-VVPAT पर उठे सवाल
- Senior Citizen वरिष्ठ नागरिकों की छूट वापस लेकर Railway ने कमाएं करोड़ों
- Dhanbad: ढुलू के खिलाफ सरयू राय धनबाद से पारी खेलने को तैयार, सभी पार्टियों से कर रहे हैं संपर्क, तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ भी खोला था मोर्चा
- तलगृह में जारी रहेगी पूजा,ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के पूजा पर रोक लगाने से SC ने किया इंकार
- अब्देल फतह अल-सिसी लगातार तीसरी बार मिस्र के राष्ट्रपति पद की संभालेंगे कमान,नई राजधानी के नए संसद परिसर में लेंगे शपथ
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।