HomeधनबादFire : Dhanbad के काजू कंपनी में लगी भीषण आग : पैकेजिंग...

Fire : Dhanbad के काजू कंपनी में लगी भीषण आग : पैकेजिंग के लिए रखे दो करोड़ के काजू हो गए बर्बाद

पैकेजिंग के लिए रखे हुए करीब दो करोड़ के काजु आया Fire आग की चपेट में

𝘬. 𝘬. 𝘴ꪖᧁꪖ𝘳.. ✍️.. : Dhanbad में आग ने एक बार फिर तांडव मचाया है। मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार बरवाअड्डा के हवाईअड्डा मयुर बिहार कालोनी स्थित मिलेनियम काजु इंडस्ट्रीज में आग लग जाने के कारण वहाँ रखें कई किलो काजू जलकर बर्बाद हो गई। जिसमें करीब दो करोड़ की काजु जलने की बात बताई जा रही है। वहीं आग Fire लगने का कारण सार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

पड़ोसियों द्वारा आग Fire लगने की सूचना अग्निशम विभाग को दी गई

आग Fire बुझाते अग्निश्मन अधिकारी
आग Fire बुझाते अग्निश्मन अधिकारी

Dhanbad के मयुर बिहार कालोनी की काजु प्रोसेसींग एंड पैकेजिंग इंडस्ट्री में जब आग लगी उस वक्त कंपनी बंद थी। वहीं पड़ोसियों द्वारा आग Fire लगने की सूचना अग्निशम विभाग को फोन द्वारा दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल की गाडी ने आग पर पाया काबु पा लिया।

पैकेजिंग के लिए रखे हुए करीब दो करोड़ के काजु आया Fire आग की चपेट में

फैक्ट्री में पैकेजिंग के लिए रखें काजू
फैक्ट्री में पैकेजिंग के लिए रखें काजू

वहीं फैक्ट्री के मालिक विकास वशीष्ट ने इस सन्दर्भ में बताया कि शाम को फैक्ट्री बंद कर अपने घर चले गये थे। आग Fire लगने की जानकारी वहाँ के स्थानीय द्वारा उन्हें फोन पर दी गई है जिसके बाद वे मौके पर पहुचे। हालांकि कंपनी के मालिक ने भी सार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में पैकेजिंग के लिए रखे हुए करीब दो करोड़ के काजू Fire आग की चपेट में आ जाने से सभी जलकर खाक हो गए जिससे काफी बड़ा नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़े….

[su_posts posts_per_page=”3″ tax_operator=”NOT IN” order=”desc”]

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular