धनबाद में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग पर कार्यशाला का आयोजन : व्यापारियों को सरकार की नीतियों के बारे में किया गया जागरुक

0
24

बैंकमोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स व मारवाड़ी विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग पर आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

मिरर मीडिया : मंगलवार को जोड़ाफाटक स्थित इंडस्ट्री एंड कॉमर्स एसोसिएशन के सभागार में बैंकमोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स व मारवाड़ी विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के विषय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के व्यापारी, बैंक के प्रतिनिधि, एवं एमएसएमई के सदस्य मौजूद रहे।

जानकारी देते हुए बैंकमोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से सरकार की जो भी नीतियां है वह व्यापारियों तक पहुंचाने का कार्य किया गया।  इस कार्यक्रम में सभी सरकारी बैंकों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे। बैंक के पास सरकार की ओर से बहुत सारी नीतियां आती हैं जिसके विषय में व्यापारियों को जानकारी ना होने के कारण वह इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं। इस कार्यशाला के माध्यम से व्यापारियों को सरकार की नीतियों के बारे में जागरुक करने का कार्य किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here