तीसरी बार शी जिनपिंग बने चीन के राष्ट्रपति :
अपार समर्थन के साथ चुने गए निर्विरोध
1 min read

मिरर मीडिया : लगातार अपनी पकड़ मजबूत करते हुए 69 साल के शी जिनपिंग तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बन गए हैं। बता दें कि शी जिनपिंग सीपीसी के संस्थापक माओत्से तुंग के बाद 5 साल के तीसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने वाले पहले चीनी नेता बन गए हैं।
तीसरी बार चीन का राष्ट्रपति बनने के बाद अब जिनपिंग के ताउम्र हुकूमत करने की संभावना जताई जा रही है।
3 हजार सदस्यों की संसद में शी जिनपिंग को अपार समर्थन मिला। हालांकि, इसमें हैरान होने वाली बात नहीं है क्योंकि शी जिनपिंग निर्विरोध चुने गए। उनके खिलाफ कोई और प्रत्याशी नहीं था। राष्ट्रपति बनाने के साथ ही जिनपिंग को देश सेंट्रल मिलिट्री कमीशन का चेयरमैन भी बना दिया गया है।