अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग : डेंगू से जंग, आप भी बरतें ये सावधानियां!

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग द्वारा डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें घर-घर जाकर जांच और सर्वे शामिल है।

जहां-जहां डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, वहां तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीमें भेजकर एंटी-लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही, प्रभावित क्षेत्रों में आसपास रहने वाले लोगों की भी स्वास्थ्य जांच की जा रही है। जांच के दौरान यदि किसी व्यक्ति में डेंगू के लक्षण पाए जाते हैं, तो उसकी तुरंत डेंगू की पुष्टि के लिए जांच कराई जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू पीड़ितों का एक विस्तृत डेटा भी तैयार किया जा रहा है, ताकि स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा सके और आवश्यक कदम उठाए जा सकें। सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पॉल ने बताया कि बरसात के मौसम में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है।

उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाए रखें और कहीं भी पानी जमा न होने दें, क्योंकि रुके हुए पानी में ही डेंगू के मच्छर पनपते हैं। इसके अलावा रात में मच्छरदानी का उपयोग करने और डेंगू के कोई भी लक्षण (जैसे तेज बुखार, शरीर दर्द, जोड़ों में दर्द) दिखने पर तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दी गई है।

Share This Article