Homeराज्यJamshedpur Newsसडक़ सुरक्षा को लेकर साल भर अभियान चलाएगा यंग इंडियंस, रन फॉर...

सडक़ सुरक्षा को लेकर साल भर अभियान चलाएगा यंग इंडियंस, रन फॉर रोड सेफ्टी 22 जनवरी को, जोरशोर से हो रही तैयारी

जमशेदपुर : सरकारी स्तर पर सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन मंगलवार को पूरा हो गया। इस दौरान आम जनता से लेकर वाहन चालकों तक को यातायात नियमों से अवगत कराते हुए सड़क हादसों में कमी लाने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जागरुक करने का प्रयास किया गया। दूसरी ओर इसी तरह के जागरुकता अभियान का अगले एक साल तक चलाने की रूपरेखा भी यंग इंडियंस संस्था की ओर से बनाई गई है। पूरे साल भर अलग-अलग तरीकों से संस्था रोड सेफ्टी के लिए काम करेगी। इसका बड़ा आगाज 22 जनवरी को दिखेगा। उस दिन सड़क सुरक्षा पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यंग इंडियंस रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन करने जा रहा है। 22 जनवरी को सुबह 6 बजे पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी प्रभात कुुमार कीनन स्टेडियम के सामने दोराबजी टाटा की प्रतिमा के सामने से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। तीन आयु वर्ग के लोगों के लिए दौड़ की अलग-अलग दूरियां रखी गयी हैं। 12 से 16 साल तक के बच्चों के लिए 5 किलोमीटर, 16 साल से अधिक उम्र वाले युुवाओं के लिए 10 किलोमीटर और बुजुर्गों तथा दिव्यांगों के लिए 2 किलोमीटर की दूूरी रखी गयी है।
पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन

इस आयोजन में भाग लेने के लिए फ्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। इसके लिए जल्दी से जल्दी रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक है : https://forms.gle/aS6wJoKQxofqY…

Most Popular