धनबाद – रेलवे कॉलोनी से दिन के उजाले में बाइक चोरी की घटना : भुक्तभोगी ने थाने को दी सूचना
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद के डीआरएम ऑफिस के समीप रेलवे कॉलोनी से दिन के उजाले में बाइक चोरी की घटना घटित हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब 3:30 बजे डीआरएम ऑफिस के समीप रेलवे कॉलोनी क्वार्टर नंबर 777 C के निकट से बाइक संख्या JH 09AJ-4634 स्प्लेंडर प्लस बाईक की चोरी हो गई।
इधर बाइक चोरी की घटना के बाद इसकी सूचना धनबाद थाना को दे दी गई है। भुक्तभोगी राजीव कुमार ने बताया कि इस सन्दर्भ में अधिकारी ने बताया कि खोजबीन कर लीजिए नहीं मिलेगी तो कल आकार प्राथमिकी दर्ज करा दीजिएगा।
भुक्तभोगी बेकार बांध का रहने वाला एक छात्र है वहीं घटना के संबंध में उसने बताया कि वह रेलवे कॉलोनी में करीब 2:30 बजे ट्यूशन पढ़ाने गया था जब 3:30 बजे के आसपास देखा तो मोटरसाइकिल गायब मिली। काफी खोजबीन करने के बाद कुछ मालूम नही चला जिसके बाद इसकी सूचना धनबाद थाना को दी।