जमशेदपुर : सोनारी के एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस धीरज की प्रेमिका का पता लगा रही है। युवक धीरज कुमार ड्राइवर था और प्रेमिका की प्रताड़ना से तंग आकर उसने मौत को गले लगाया। धीरज कुमार ने दुपट्टे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि बीते साल ही उसकी शादी हुई थी। लेकिन पत्नी के अलावा बाहर की किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक धीरज कुमार को प्रताड़ित करने का आरोप उसकी कथित प्रेमिका पर लगाया जा रहा है। धीरज के परिजनों का कहना है कि उसकी प्रेमिका द्वारा ब्लैकमेल किया जाता था। अक्सर रुपये मांगती थी और नहीं देने पर बदनाम करने की धमकी देती थी। इन्हीं कारणों से परेशान होकर धीरज ने अपने घर में दुपट्टा से लटककर आत्महत्या कर लिया है।