HomeधनबादDhanbadआपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार : चिरकुंडा नगर परिषद में पुनः लगाया जाएगा...

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार : चिरकुंडा नगर परिषद में पुनः लगाया जाएगा शिविर, डीसी ने कार्यपालक पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण,नगर मिशन प्रबंधक का रोका गया वेतन

धनबाद : राज्य सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 25 नवंबर को चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 में आयोजित शिविर में सरकार द्वारा तय मानक, रुपरेखा व मार्गदर्शन के विपरित व्यवस्था रहने के कारण शिविर में आने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
उपरोक्त के मद्देनजर उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देशानुसार, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने सरकार द्वारा तय मानक, रुपरेखा व मार्गदर्शन के अनुसार चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 में 27 नवंबर को पुनः शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है।

साथ ही चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से शिविर में असंतोषजनक व्यवस्था के लिए स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं नगर मिशन प्रबंधक का अगले आदेश तक वेतन रोका गया है।

Most Popular