जमशेदपुर : जिला परिषद पूर्वी सिंहभूम की सामान्य बैठक जिला परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला परिषद कार्यालय स्थित सभागार में आहूत की गई। बैठक में सचिव सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद मनीष कुमार ने बताया कि जिला को स्वच्छ व प्लास्टिक मुक्त करने के लिए जन अभियान चलाना है। इसी क्रम में जिला परिषद में प्लास्टिक प्रयोग प्रतिबंधित किया गया तथा आज सदस्यों को चाय मिट्टी की कुल्हड़ में दिया गया। सचिव सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने जीपीडीपी में जो भी योजना स्वीकृत है उनको क्रियान्वयन करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता जिला परिषद को दिया गया। साथ ही शौचालय व पेयजल से संबंधित जो भी योजनाएं है, उसे भी शीघ्र कार्ययान्यवयन करने का निर्देश दिया गया। जिला परिषद की जो भी परिसंपत्तियं जिला में उपलब्ध है, उसका सर्वे करते हुए प्रतिवेदन जिला परिषद की शासी निकाय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिला परिषद की कार्यवाही से संबंधित सरकार की जो भी संकल्प थी उन्हें शासी निकाय के सदस्यों के बीच रखा गया।
बैठक में पेयजल बिजली शिक्षा स्वास्थ्य कृषि या अन्य विषय पर सदस्यों द्वारा की गई पृच्छा पर कार्यवाही अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित विभागों को सचिव सह कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद ने दिया। जिला प्रशासन द्वारा उपायुक्त के निर्देश पर डेंगू को लेकर जिला टास्क फोर्स की गतिविधियों, डेंगू के लक्षण व बचाव को लेकर जानकारी सिविल सर्जन द्वारा सदस्यों को अवगत कराए गए।
शिक्षा विभाग की समीक्षा में सुरक्षा की दृष्टिकोण से जिन स्कूलों में चार दिवारी नहीं थी उन स्कूलों में बायो फेंसिंग करने का निर्णय लिया गया। ऊर्जा विभाग की समीक्षा में जिन टोलो में विद्युत अब तक नहीं पहुंची है उसे आरडीएसएस योजना में सम्मिलित करते हुए उन टोला में विद्युत आपूर्ति किए जाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता ऊर्जा विभाग को दिया गया। कार्यपालक अभियंता विद्युत ने वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का विस्तार सितंबर तक किया गया है। इसकी जानकारी सदस्यों को दी गई। सदस्यों द्वारा ट्रांसफार्मर खराबी के शिकायत पर सचिव सह कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद ने कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को उन ट्रांसफरमरो को बदलने जाने का आदेश दिया। सचिव सह मुख कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद द्वारा शशि निकाय की बैठक में प्रस्ताव एक-एक आंगनबाड़ी व स्कूलों को गोद लेने का रखा गया जिसे जिला परिषद के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया।