अगले वर्ष से कोलकाता में एक ही भवन से संचालित होंगे ईडी और सीबीआइ के जोनल कार्यालय

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। कोलकाता: दो केंद्रीय एजेंसियों, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कोलकाता स्थित जोनल कार्यालय 2026 की पहली तिमाही से एक ही भवन परिसर से संचालित होने लगेंगे। इस संबंध में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। नया परिसर, जहां से दोनों केंद्रीय जांच एजेंसियां काम करेंगी, यह कोलकाता के उत्तरी इलाके के राजारहाट न्यू टाउन में स्थित राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड (एनबीसीसी) का भवन होगा।

मिली जानकारी के अनुसार सीबीआइ और ईडी दोनों के जोनल कार्यालयों को एक ही परिसर से संचालित करने का निर्णय दोनों एजेंसियों के अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय के उद्देश्य से लिया गया है, क्योंकि दोनों एजेंसियां बंगाल में शिक्षा विभाग में भर्ती घोटाल, नगर पालिका भर्ती घोटाला, राशन घोटाल, मवेशी और कोयला तस्करी के मामलों सहित कई अन्य मामलों में समानांतर जांच कर रही हैं।

सीबीआइ ने पहले ही अपनी भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) और विशेष अपराध शाखा (एससीबी) दोनों के कार्यालयों को न्यू टाउन स्थित एनबीसीसी भवन में स्थानांतरित कर दिया है। इससे पहले, सीबीआइ का एसीबी दक्षिण कोलकाता स्थित निजाम पैलेस परिसर से और एससीबी कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके साल्ट लेक स्थित केंद्र सरकार कार्यालय (सीजीओ कांप्लेक्स) परिसर से संचालित होता था। दूसरी ओर, ईडी वर्तमान में साल्टलेक स्थित अपने सीजीओ परिसर कार्यालय से काम करता है।

जानकारी के अनुसार न्यू टाउन स्थित एनबीसीसी भवन में ईडी का नया कार्यालय अधिक विशाल होगा और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ईडी के लाकअप के लिए अधिक जगह होगी। सीजीओ परिसर कार्यालय में ईडी के लाकअप की वर्तमान जगह एक समय में एक निश्चित संख्या से अधिक अभियुक्तों को रखने के लिए पर्याप्त नहीं है। सीबीआइ और ईडी दोनों के क्षेत्रीय कार्यालयों को एक ही परिसर से संचालित करने का यह कदम काफी महत्वपूर्ण है।

Share This Article