Table of Contents
Dhanbad – लगातार जांच अभियान और छापेमारी से जिले में हड़कंप मचा हुआ है बावजूद इसके अवैध शराब की खेप अब भी पकड़ी जा रही है। बता दें कि Dhanbad loksabha Election धनबाद लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र लगातार जिले में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।
छापेमारी में Dhanbad उत्पाद विभाग ने 100 लीटर महुआ चुलाई शराब व 2500 किलोग्राम जावा महुआ किया ज़ब्त
Dhanbad उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बलियापुर थाना अन्तर्गत जगनखोचा ग्राम में अवैध महुआ शराब की भट्टी में छापामारी की है। इस दौरान करीब 100 लीटर महुआ चुलाई शराब और 2500 किलोग्राम जावा महुआ ज़ब्त किया है।
Dhanbad के जगनखोचा में नाले में छुपा कर रखा गया शराब
Dhanbad उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा जोरिया नदी के समीप नाले में ड्रम छुपा कर रखा गया था नाले में घुसकर शराब की बरामदगी की गई है।
संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई – Dhanbad उत्पाद विभाग
हालांकि यहाँ तीन लोगों द्वारा अवैध शराब बनाने की बातें सामने आ रही है वहीं छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इधर Dhanbad उत्पाद विभाग ने अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत् अभियोग दर्ज करने की बात कही है।
ये भी पढ़े….
- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: प्रचार कुछ ही घंटों में समाप्त, 18 सितंबर को 24 सीटों पर पहले चरण का मतदान
- देश के पहले वंदे मेट्रो का नाम बदलकर हुआ नमो भारत रैपिड रेल, PM मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
- साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बदला मौसम, झारखंड में भारी बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
- 24 घंटा बीतने के बाद भी नहीं पकड़ा जा सका रिकवरी एजेंट को गोली मारने वाला अपराधी : रागिनी सिंह ने कहा कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल
- Jamshedpur : खरकई नदी खतरे के निशान के ऊपर, स्वर्णरेखा के जलस्तर में भी वृद्धि