HomeJharkhand NewsDhanbad-परचून की दुकान में छापेमारी के दौरान मिलें देशी विदेशी शराब की...

Dhanbad-परचून की दुकान में छापेमारी के दौरान मिलें देशी विदेशी शराब की दर्जनों बोतलें

Dhanbad – Loksabha Election लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र Dhanbad जिले के विभिन्न जगहों पर सघन जांच अभियान चलाए जा रहें हैं इसी क्रम में Dhanbad SSP वरीय पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना के आधार पर विगत 10 अप्रैल बुधवार को चिरकुण्डा थाना क्षेत्र के एग्यारकुण्ड में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 हजार रूपये है। इस बाबत दुकान संचालक तपन घोष को गिरफ्तार भी किया गया है।

Dhanbad – टीम ने तपन घोष की परचून दुकान में की छापेमारी

जानकारी के अनुसार टीम का गठन कर रात्रि करीब 10 बजे Dhanbad के गल्फरबाड़ी ओपी अंतर्गत एग्यारकुण्ड मोड़ स्थित तपन घोष की परचून दुकान में छापेमारी की गई।

Dhanbad में परचून दुकान से जब्त की गई देशी विदेशी शराब की कई बोतलें
Dhanbad में परचून दुकान से जब्त की गई देशी विदेशी शराब की कई बोतलें

25 बोतलें विदेशी,  26 बोतलें देशी शराब बरामद

Dhanbad SSP को मिली सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान दुकान से किंगफ़िशर बियर की 8 बोतलें, 375 ml इम्पोरियल ब्लू की 6 बोतले, 180 ml की 3 बोतले, 180 ml रॉयल चैलेंजर की 1 बोतल, 180 ml रॉयल स्टेज की  1 बोतल, 375 ml स्टेरलिंग रिज़र्व की एक बोतल, 180 ml स्टेरलिंग रिज़र्व की एक बोतल,

375 ml मैकेडेवल की एक बोतल, 180 ml मैकेडेवल की पांच बोतलें, 180 ml ब्लंडर प्राइड की 6 बोतलें, 300 ml वाली पैथन प्राइड देशी शराब की 14 बोतलें, 180 ml वाली तूफानी देशी शराब की 8 बोतलें, 180 ml वाली रांची देशी शराब की 2 बोतलें एवं 180 ml वाली लैला देशी शराब की 2 बोतल बरामद की गई है।

ये खबरें भी पढ़ें….

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular