Homeसंसदराज्यसभाविदेश मंत्री एस जयशंकर समेत 11 उम्मीदवार निर्विरोध पहुंचेंगे राज्यसभा : भाजपा...

विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत 11 उम्मीदवार निर्विरोध पहुंचेंगे राज्यसभा : भाजपा को एक सीट का होगा फ़ायदा

मिरर मीडिया : राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत 11 उम्मीदवार निर्विरोध राज्यसभा पहुंचेंगे। बता दें कि इनके सामने खड़े कैंडिड्टस ने अपने नाम वापस ले लिए हैं।विधानसभा में बीजेपी के संख्याबल को देखते हुए पहले से इन उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जाता रहा था।

चुनाव लड़ने के लिए नामांकन वापस लेने की आज आखिरी तारीख थी। पश्चिम बंगाल की छह, गुजरात की तीन और गोवा की एक सीट पर 24 जुलाई को तय कार्यक्रम के मुताबिक मतदान नहीं होगा, क्योंकि इन सीटों पर कोई विरोधी उम्मीदवार नहीं हैं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर और तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन उन 11 नेताओं में शामिल हैं जिनका राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना जाना तय है। सत्तारूढ़ भाजपा को एक सीट मिलेगी जिससे राज्यसभा में उसके सदस्यों की संख्या 93 हो जाएगी जहां सरकार के पास बहुमत नहीं है।

फॉर्म वापस लेने के आखिरी दिन राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने फॉर्म वापस लेने के बाद बीजेपी के बाबू देसाई, केसरीदेव सिंह झाला, एस जयशंकर निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए। गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होने थे। इस बार कांग्रेस की ओर से एक भी फॉर्म नहीं भरा गया। इसलिए बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध घोषित हो गए हैं। फिर बीजेपी ने डमी कैंडिडेट्स के फॉर्म वापस ले लिए हैं। बीजेपी से रजनी पटेल, रघु हनबल और प्रेरक शाह ने डमी कैंडिडेट के तौर पर फॉर्म भरा जिनके फार्म वापस ले लिए गए हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने बड़ी जीत हसिल करते हुए 182 में 156 सीटें जीती थीं। गुजरात में राज्यसभा की कुल 11 सीटें हैं। इनमें से आठ सीटों पर अभी बीजेपी का कब्जा है, लेकिन अप्रैल, 2026 में बीजेपी सभी 11 सीटों पर काबिज हो जाएगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular