जमशेदपुर : नवोदय विद्यालय में 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट 2024 आयोजित किया जा रहा है। इसके जरिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन निःशुल्क है और आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त है। रजिस्ट्रेशन के बाद प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट, जेएनवीएसटी 2024 परीक्षा के आधार पर छठी कक्षा में प्रवेश मिलेगा। यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। रजिस्ट्रेशन के लिए बच्चों के अविभावकों को आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाना होगा।