Homeविदेशइंडोनेशिया में कैंपस बना खुनी फुटबॉल का मैदान : भगदड़ के बाद...

इंडोनेशिया में कैंपस बना खुनी फुटबॉल का मैदान : भगदड़ के बाद हिंसा में 127 लोगों की मौत, 180 घायल

मिरर मीडिया : शनिवार रात पूर्वी जावा में मलंग रीजेंसी के कंजुरुहान स्टेडियम में इंडोनेशियाई शीर्ष लीग बीआरआई लीगा-1 के एक फुटबॉल मैच के दौरान हुई हिंसा के बाद मची भगदड़ में कम से कम 127 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। सूत्रों कि माने तो अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच फुटबॉल मैच चल रहा था। हारने वाली टीम अरेमा के समर्थकों ने मैदान में उत्पात मचाना शुरू कर दिया। स्थिति संभालने के लिए पुलिस अधिकारियों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े, जिससे भगदड़ मच गई और दम घुटने के मामले सामने आए।

खबर के अनुसार भगदड़ की इस घटना में 127 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 2 पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। स्टेडियम के अंदर 34 लोगों की मौत हो गई और बाकी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। इसके अलावा और 180 घायल हो गए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular