राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर किया नमन, जिला उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर : जमशेदपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जिला उपायुक्त विजया जाधव ने दोनों महापुरूषों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, डीसीएलआर रविन्द्र गागराई, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया, जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मियों ने भी दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

जिसके बाद जिला उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों ने गांधी मैदान, मानगो पहुंचकर राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा जिलेवासियों से राष्ट्रपिता द्वारा सत्य, अहिंसा के बताये मार्गों पर चलने की अपील कर राष्ट्रनिर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की बात कही।

इस मौके पर जिला उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि राष्ट्रपिता के सत्य, अहिंसा के बताए मार्ग तथा शास्त्री जी की सादगी व निर्णय क्षमता ने हमेशा देश को ऊंचाईयां दी। उन्होने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2007 को 02 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाये जाने का निर्णय लिया गया। उन्होने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वकालत के उनके दिन हो या दक्षिण अफ्रिका में बिताया उनका जीवन तथा राष्ट्र भ्रमण के क्रम में देश की विविधताओं से रूबरू होते हुए उन्होने देश की आजादी तक कई आदर्शों को हमारे सामने स्थापित किया। जिला उपायुक्त ने राष्टपिता को नमन करते हुए जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि आइए उनके बताये मार्गों व आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर भारत देश को अग्रणी राष्ट्र बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।

Latest Articles