उत्तरी गोवा के एक नाइटक्लब में शनिवार देर रात सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर क्लब के रसोई कर्मचारी थे, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं। मृतकों में तीन से चार पर्यटक भी बताए जा रहे हैं। यह आग आधी रात के बाद अर्पोरा गांव में स्थित लोकप्रिय पार्टी स्थल ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में लगी। यह नाइटक्लब पिछले साल ही खुला था। गोवा के पुलिस प्रमुख आलोक कुमार ने बताया कि आग सिलेंडर फटने से लगी।

पीएम मोदी ने गहरा दुख जताया
इस भयावह घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है और उनकी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिनके प्रियजनों की इसमें जान गई। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात कर चुके हैं और राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की भी कामना की।
पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुयये देने की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि गोवा के अरपोरा में हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
सीएम प्रमोद सावंत ने लिया जमीनी हालात का जायजा
वहीं मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि आग लगने का कारण सिलेंडर का फटना था। उन्होंने कहा कि 23 में से तीन लोगों की मौत जलने से हुई, जबकि बाकी की मौत दम घुटने से हुई। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरपोरा में आग लगने की दुखद घटना के बारे में मुझसे बात की। मैंने उन्हें जमीनी हालात के बारे में बताया। गोवा सरकार इस मुश्किल समय में प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद कर रही है।
नियमों की अनदेखी की गई
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नाइटक्लब ने आग से सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं किया था। मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि इस घटना के लिए क्लब प्रबंधन और उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने नियमों की अनदेखी की।
किचन के आस-पास मिला लाशों का ढेर
गोवा के पुलिस के डीजीपी आलोक कुमार ने कहा कि आग ग्राउंड फ़्लोर पर किचन एरिया के आस-पास लगी थी। आग आधी रात के आस-पास लगी। अब इस पर काबू पा लिया गया है। आलोक कुमार ने आगे कहा कि ज़्यादातर लाशें किचन के आस-पास मिलीं, जिससे पता चलता है कि पीड़ित क्लब में काम करते थे।

