मिरर मीडिया : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में थोड़ी कमी आई है आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में 2,58,089 नए मामले सामने आए हैं। और इस दौरान 1,51,740 व्यक्तियों की रिकवरी भी हुईं है। आपको बता दें कि 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। बात ओमिक्रोन की करें तो देश में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन के कुल 8,209 है। जानकारी के अनुसार अब तक यह 29 राज्यों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में इसके सर्वाधिक 1738 केस आए हैं। जबकि पश्चिम बंगाल में इसके 1672 केस दर्ज किए गए हैं। राजस्थान में इसके 1276 केस आए हैं।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अभी देश में कुल सक्रिय मामले 16,56,341 हैं वहीं 3,52,37,461 लोगों की
कुल रिकवरी हुई है। जबकि कोरोना से हुई कुल मौतों की संख्या 4,86,451 है। अभीतक पूरे देश में
कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,57,20,41,825 है।
वहीं नजर अगर देश के विभिन्न राज्यों पर डाले तो महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 41,327 नए मामले आए जबकि 29 मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में 2,65,346 सक्रिय मामले हैं। राज्य में रविवार को ओमिक्रोन के आठ नए केस आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,738 हो गई है।
वहीँ राजधानी दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगती दिखाई दे रही है। दिल्ली में रविवार को 18,286 नए मरीज मिले जो शनिवार को आए मामलों से 2432 कम हैं। संक्रमण दर भी घटकर 27.87 प्रतिशत हो गई है। इससे पहले संक्रमण दर 30.64 प्रतिशत थी तब कोरोना के 20 हजार 718 नए मामले आए थे।
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना के 14,938 नए मामले आए जबकि 36 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 1,60,305 हो गए हैं जबकि पाजिटिविटी रेट 27.73 फीसद है। वहीं असम में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,709 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान पांच लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना के 17,185 नए मामले सामने आए जबकि 10 लोगों की मौत हो गई
कर्नाटक में रविवार को कोरोना के 34,047 नए मामले सामने आए जबकि 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं केरल में रविवार को कोरोना के 18,123 नए मामले सामने आए ।
ओडिशा में कोविड-19 के 11,177 नए मामले सामने आए जबकि महामारी से बीते 24 घंटों में तीन लोगों की जान भी गई। रविवार को बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले 6000 से नीचे आ गया जबकि पिछले 3 दिनों से नए मामलों में 6000 से ज्यादा मामले मिल रहे थे रविवार को बिहार में कुल 5410 नए मामले सामने आए हैं वही तो 24 घंटे में कुल 9 लोगों की मौत हो गई है। सर्वाधिक कोरोना संक्रमण वाले शिर्ष 10 राज्यों की सूची से बिहार बाहर निकलकर 14वें स्थान पर पहुंच गया है।
अगर हम बात करें तो झारखंड में भी कोरोना संक्रमण के मामले में गिरावट दर्ज की गई है राज्य में विगत 24 घंटे में कोरोना के 2776 नए मरीज मिले हैं जो कि विगत 3 दिनों से मिल रहे हैं आंकड़ों से काफी कम है झारखंड में 12 जनवरी को 4753 नए मरीज मिले थे ,वहीँ रांची में सिर्फ 888 मरीज मिले हैं कई दिनों बाद रांची में 1000 से कम संख्या में मरीज मिले हैं। रांची के बाद पूर्वी सिंहभूम में 621 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 4 मरीजों की मौत हो गई है।
वहीँ इस दौरान धनबाद जिले में भी संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है रवीवार को जिले में कुल 54 नए मामले सामने आए हैं जिसमें शहरी इलाके में 20 तथा झरिया में 14 मरीज के साथ अन्य जगहों पर भी कमोबेश मरीज मिले हैं बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी जिले में 68 नए मामले सामने आए थे।
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 31 जनवरी तक जारी पाबंदियों को लागू कर दिया है एवं लोगों से जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।