बिहार में दशहरे की खुशियां मातन में बदल गई। कैमूर एनएच-19 पर दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव के समीप सड़क हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खड़े कंटेनर से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरे के पास एनएच-19 पर गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक महिला सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार सात अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
जोरदार टक्कर में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़े
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो चालक को झपकी आ गई थी, जिससे वह गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात कुछ देर के लिए ठप हो गया।
पुलिस का क्या है कहना?
पुलिस के अनुसार, तीनों मृतकों में झारखंड निवासी मुस्लिम अंसारी (45) और रोहतास निवासी मुन्ना अंसारी (43) और रजिया खातून (60) के रूप में की गई है। वहीं घायल सभी रोहतास के तिरकुलिया के रहने वाले हैं। सभी किसी निजी कार्य से कैमूर की ओर जा रहे थे। दुर्गावती थाने के सब-इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार पंडित ने बताया कि हादसा छज्जूपुर पोखरे के पास हुआ, जहां स्कॉर्पियो ने कंटेनर में टक्कर मार दी। तीन की मौत हुई और सात घायल हैं।

