Homeदेशपिछले 24 घंटे में 3,37,704 नए मामले : देश में 21,13,365 सक्रिय

पिछले 24 घंटे में 3,37,704 नए मामले : देश में 21,13,365 सक्रिय

मिरर मीडिया : भारत में कोरोना के मामले बीते एक दिन में 3,37,704 दर्ज किये गए हैं जबकि इस दौरान 488 लोगों की जान कोरोना से गई है। वहीं इस दौरान 2,42,676 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत में कुल सक्रिय मामले की संख्या 21,13,365 है जबकि अबतक कुल 3,63,01,482 लोग रिकवर हो चुके हैं। आपको बता दें कि अबतक कोरोना से कुल 4,88,884 लोगों ने जान गंवाई है।

बता दें कि अब तक देश में ओमिक्रोन के कुल 10,050 मामले दर्ज़ किए गए हैं। वहीं अगर कोरोना वैक्सीन के आंकड़ों पर नज़र डाले तो कुल 1,61,16,60,078 की वैक्सीनेशन हो चुकी है

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

Most Popular

RELATED ARTICLES