पीएम आवास की लॉटरी 24 सितंबर को सिदगोड़ा सोन मंडप में, 852 लाभुकों को मिलेगा घर

जमशेदपुर : बिरसानगर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 24 सितंबर शनिवार को सिदगोड़ा के सोन मंडप में लॉटरी होगी। इस दौरान 852 लाभुकों को घर देने के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। इससे लाभुकों को किस ब्लॉक और फ्लोर पर आवास मिलेगा, यह तय किया जाएगा। मालूम हो कि जेएनएसी की पहल से बिरसानगर में 32 ब्लॉक में 9592 पीएम आवासों का निर्माण कराया जा रहा है। पहले 23 दिसंबर 2021 को 3836 लाभुकों की लॉटरी हुई थी। अब 852 की लॉटरी होनी है। यह आवास कुल 6 लाख 81 हज़ार की लागत से बनायी जा रही है। जिसमें प्रति फ्लैट केंद्र सरकार 1 लाख 50 हज़ार और राज्य सरकार 1 लाख रूपये और 4 लाख 31 हज़ार रुपये लाभुकों को देने होंगे। इस आवास में एक लिविंग रूम, एक बेडरूम, एक शौचालय, एक रसोईघर, एक बाथरूम और एक बालकोनी होगी।

Latest Articles