Bihar:7 जुलाई को जन सुराज ज्वाइन करेंगे मनीष कश्यप, बीजेपी से इस्तीफे के बाज पीके ने खोले “दरवाजे”

Neelam
By Neelam
2 Min Read

यूट्यूबर मनीष कश्यप जल्द ही प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में शामिल होने वाले हैं। रहे हैं। मनीष कश्यप ने कहा है कि वे 7 जुलाई को प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल होंगे। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें साझा करते हुए इसकी पुष्टी भी है।

पीके को भारतीय संविधान भेंट किया

मनीष कश्यप ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा है, जन सुराज के सूत्रधार और बिहार का भविष्य संवारने की दृढ़ इच्छाशक्ति रखने वाले प्रशांत किशोर जी को आज मैंने भारतीय संविधान भेंट किया। मुझे पूर्ण विश्वास है कि बिहार में संविधान की रक्षा और उसके मूल्यों की पुनः स्थापना तभी संभव है, जब बिहारी न केवल बिहार में, बल्कि देश-विदेश में भी सुरक्षित और सम्मानित होंगे। और इस संकल्प को साकार करने के लिए प्रशांत किशोर जी पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

नए बिहार के निर्माण में बनेंगे पीके के सहभागी

कश्यप ने आगे लिखा, करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत प्रशांत किशोर जी के साथ चलकर नए बिहार के निर्माण में सहभागी बनने का मैंने निर्णय लिया है। अपने सभी समर्थकों और शुभचिंतकों से विचार-विमर्श के बाद यह घोषणा करता हूं कि 7 जुलाई को मैं औपचारिक रूप से जन सुराज से जुड़ रहा हूं। इस ऐतिहासिक दिन पर आप सभी शुभचिंतकों को बिहार के सबसे बड़े सभागार- बापू सभागार में सादर आमंत्रित करता हूं। आइए, मिलकर जन सुराज के साथ नया बिहार बनाएं।

हाल में बीजेपी से हुए अलग

7 जुलाई को जन सुराज में शामिल होने जा रहे मनीष कश्यप इससे पहले बीजेपी में थे। पीएमसीएच में उनके साथ मारपीट की घटना हुई थी जिसके बाद बीजेपी से कोई उनकी मदद के लिए नहीं आया। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी से अलग होने का फैसला लिया और पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

Share This Article