झरिया पुनर्वास और विकास कार्यों में आएगी तेजी : बेलगड़िया टाउनशिप में होंगे बहुआयामी विकास कार्य

KK Sagar
3 Min Read

उपायुक्त ने जेआरडीए की समीक्षा बैठक में दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

धनबाद के समाहरणालय सभागार में आज झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने की। बैठक में जेआरडीए के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की गहन समीक्षा की गई।

बैठक में विशेष रूप से लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) और नॉन लीगल टाइटल होल्डर (नॉन एलटीएच) की पहचान और सत्यापन की स्थिति पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने सभी संबंधित अंचलों में माइकिंग कर कैंप लगाकर दस्तावेज जांच कराने और शिफ्टिंग की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीएल और अंचल अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित कर हर क्षेत्र में दस्तावेज एकत्र किए जाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों को समय पर स्थानांतरित किया जा सके।

बेलगड़िया टाउनशिप में होंगे बहुआयामी विकास कार्य

बैठक के दौरान बेलगड़िया टाउनशिप को आदर्श मॉडल के रूप में विकसित करने की योजना पर विशेष बल दिया गया। उपायुक्त ने टाउनशिप क्षेत्र में बड़े पैमाने पर स्किल डेवलपमेंट, आकर्षक पार्क निर्माण, तालाब नवीनीकरण, वोटिंग की सुविधा युक्त जलाशय, शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, बड़ी लाइब्रेरी बनाने, पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करने, बिजली की सुचारु व्यवस्था, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, रिचार्ज पिट, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं और सड़क निर्माण आदि पर निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि बेलगड़िया टाउनशिप क्षेत्र में जेआरडीए कार्यालय का निर्माण भी प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तीन शिफ्टों में 20 जवानों की तैनाती सुनिश्चित की गई है, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी हुई चर्चा

बैठक में निम्नलिखित मुद्दों पर भी गहन चर्चा एवं समीक्षा की गई:

  • जेआरडीए की एसओपी व सर्वे वेरिफिकेशन
  • हाई रिस्क साइट्स की शिफ्टिंग योजना
  • फेज-1 के आवासों की मरम्मत
  • टाउनशिप क्षेत्र में एलईडी स्ट्रीट लाइट और हाई मास्क लाइट लगाने की योजना
  • स्वास्थ्य एवं रोजगार व्यवस्था को सशक्त करने के उपाय
  • साफ-सफाई एवं आधारभूत संरचना को मजबूत करने के निर्देश

बेहतर भविष्य के लिए ठोस योजना

उपायुक्त ने बैठक में स्पष्ट किया कि झरिया क्षेत्र को सुरक्षित, स्वच्छ और सुनियोजित रूप से विकसित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। पुनर्वास प्रक्रिया को गति देने और विकास कार्यों को धरातल पर उतारने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में जेआरडीए, अंचल कार्यालय, बीसीसीएल एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में लिए गए निर्णयों को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने की बात दोहराई गई, जिससे झरिया और बेलगड़िया क्षेत्र के निवासियों को एक बेहतर जीवन और सुरक्षित आवासीय वातावरण उपलब्ध हो सके।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....