बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी। शुक्रवार देर रात बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी के सिर में गोली मारकर हत्या की है। यह घटना पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में हुई। गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या भी छह वर्ष पूर्व वैशाली के औद्योगिक थाना इलाके में अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी।

गोपाल खेमका शुक्रवार रात अपनी कार से रोजाना की तरह पटना क्लब से घर लौट रहे थे। रविवार देर रात जब गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से लौटकर अपने गांधी मैदान स्थित ट्विन टावर अपार्टमेंट जा रहे थे। जैसे ही वे अपनी कार से घर के बाहर उतरे, पहले से घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके सिर में कनपट्टी पर सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े. परिजन और स्थानीय लोग उन्हें कंकड़बाग स्थित मॉडिवर्सल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। गोपाल खेमका के छोटे भाई संतोष खेमका ने पुलिस पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के डेढ़ घंटे बाद गांधी मैदान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पटना की सिटी एसपी (मध्य) भी दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचीं।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने मौके से एक खोखा और एक कारतूस बरामद किया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। मौके पर पहुंचे सीनियर पुलिस अफसरों ने बताया कि घटना को बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है और इसमें पेशेवर अपराधियों का हाथ हो सकता है।
मगध हॉस्पिटल के मालिक थे खेमका
बता दें कि गोपाल खेमका बिहार के बड़े और जाने माने कारोबारियों में से एक थे। वो पटना में बने मगध हॉस्पिटल के मालिक थे। इसके साथ ही पटना में दवा की कई दुकानों के मालिक थे। इसके अलावा उनकी हाजीपुर में गत्ते की दो फैक्ट्रियां हैं। पटना के एग्जीबिशन रोड में पेट्रोल पंप है, हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री है। साथ ही उनके अन्य कई बिजनेस हैं।