बिहार में बस यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अगर आप बिहार के किसी जिले में बस से सफर करने वाले हैं, तो ये राहत देने वाली खबर बस आपके लिए है। राज्य परिवहन विभाग अब यात्रियों को कैशलेस और डिजिटल सफर की सुविधा देने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। बेंगलुरु के तर्ज पर बिहार सरकार बस सेवा को पूरी तरह कैशलेस बनाने जा रही है। अगले ही महीने से पूरे बिहार में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू होने वाली है।

प्रदेश के लोगों को ये सुविधा देने के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) और केनरा बैंक के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होगा। इस एमओयू के बाद यात्रियों को अगस्त महीने से राज्य में संचालित सभी सरकारी और पीपीपी मोड की बसों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी। इसके लिए केनरा बैंक की ओर से बसों में स्वचालित किराया संग्रहण मशीनें दी जाएंगी, जिससे डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा।
देश के किसी भी हिस्से से होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग
यह नई व्यवस्था राज्य में संचालित सभी सरकारी और पीपीपी मोड की बसों पर लागू होगी। यात्री अब देश के किसी भी हिस्से से बिहार की बसों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे, जिससे न केवल समय बचेगा, बल्कि टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी कतारों से भी मुक्ति मिलेगी।
टिकट के लिए नहीं लगना होगा लाइन
इस नई व्यवस्था के तहत अब यात्रियों को नकद लेकर टिकट काउंटर पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। मोबाइल पर कुछ ही क्लिक में सीट बुक की जा सकती है। इससे लोगों को लंबी कतारों में खड़े होने से भी छुटकारा मिलेगा।

