सावन की पहली सोमवारी पर बाबा मंदिर में उमड़ा आस्था का ज्वार, देवघर-दुमका में भक्तों का सैलाब

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। देवघर/दुमका : सावन माह की पहली सोमवारी पर झारखंड के बाबा बैद्यनाथ मंदिर और बासुकीनाथ धाम में आस्था का अपार ज्वार देखने को मिला। देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में प्रातःकालीन पूजा सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा ने संपन्न की, जिसके बाद आम भक्तों ने जलार्पण शुरू कर दिया। मंदिर प्रांगण में भक्तों की खचाखच भीड़ उमड़ी, और शाम चार बजे तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन किया। प्रशासन का अनुमान है कि आज दो लाख भक्त मंदिर पहुंच सकते हैं।

बासुकीनाथ में भी लगी कतार

दुमका के बाबा बासुकीनाथ मंदिर में भी सावन की पहली सोमवारी पर आस्था का सैलाब देखने को मिला। सुबह 3 बजे से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतार लगी रही, जो जलाभिषेक के लिए उत्सुक दिखे। कांवरियों के खुशमिजाज रवैये के साथ पूजा-अर्चना जारी रही। पुलिस और जिला प्रशासन भीड़ प्रबंधन के लिए मशक्कत कर रहे हैं ताकि श्रद्धालु सुगमता से दर्शन कर सकें।

सोशल मीडिया पर उत्साह

इंस्टा और फेसबुक पर भी दर्शन की तस्वीर और वीडियोज में भक्तों का उत्साह देखते बनता है। सोमवारी को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह है। कई श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ धाम में ‘बोल बम’ के उद्घोष और जलाभिषेक की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें भारी भीड़ और आस्था का माहौल साफ झलक रहा है। कुछ ने बताया कि सुबह से ही मंदिर परिसर ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से गूंज रहा है, जबकि अन्य ने प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना की।

इस पावन अवसर पर सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं, ताकि भक्तों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। सावन की इस पहली सोमवारी पर भोलेनाथ की कृपा की कामना के साथ श्रद्धालुओं का तांता जारी है।

Share This Article