Bihar :पीएम मोदी के बिहार दौरे पर आरजेडी का निशाना, लालू बोले- जुमला सुनाने फिर कब आओगे, तेजस्वी भी हमलावर

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भले ही अभी दो से तीन महीने का समय बचा हो, लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी घमासान तेज़ हो गया है। दोनों ओर से बयानबाजियों का दौर लगातार जारी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपनी एकदिवसीय बिहार यात्रा के तहत मोतिहारी पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रदेश को 7200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस पर राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीम लालू यादव ने जोरदार तंज कसा है।

लालू का पीएम मोदी पर तंज

आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव ने भी प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे को लेकर तंज कसते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्टर शेयर का है। इस पोस्टर में सवाल किया गया है कि…जुमला सुनाने फिर कब आओगे? आगे लिखा है जुमला सुनाने बिहार क्या मतदाता सूची में हेरा-फेरी के बाद आओगे? बिहारी, हेरा-फेरी तो होने देंगे नहीं?

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

वहीं, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर अनोखे तरीके से तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने शनिवार को एक गाना लॉन्च किया है, जिसमें भाजपा के कई चुनावी वादों को उठाया गया है। उन्होंने इस गाने को अपने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया है। तेजस्वी यादव ने गाने का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, मोदी जी ओ मोदी जी, आदरणीय मोदी जी, आपके झूठ और जुमलों से तंग आकर बिहारवासियों ने आपको यह गाना समर्पित किया है।

Share This Article