Bihar: चिराग पासवान का बदला मूड, नीतीश कुमार को अगले पांच सालों के लिए दे दिया “फिटनेस प्रमाण पत्र”

Neelam
By Neelam
3 Min Read

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अक्सर अपने ही सहयोगी नीती कुमार की सरकार को कोसने से बाज नहीं आते। अभी हाल ही में बिहार में बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर चिराग ने यहां तक कह डाला था कि उन्हें दुख होता है कि वो ऐसी सरकार के सहयोगी है। हालांकि, छोटे के अंतराल के बाद ही चिराग के तेवर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। अब चिराग पासवान ने सीएम नीतीश की खूब तारीफ की है और अगले पांच साल सरकार चलाने के लिए पूरी तरह से फिट बताया है।

नीतीश की दिल खोल कर तारीफ

समाचार एजेंसी एनआई के साथ बातचीत में चिराग ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तारीफों के पुल बांधे। चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार अगले पांच साल तक बिहार चलाने के लिए पूरी तरह से स्वस्थ और ठीक हैं। उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा और एनडीए जीत भी दर्ज करेगा। उन्होंने कहा कि बिहार अभी जिस दौर से गुजर रहा है, उसे अनुभवी नेतृत्व की जरूरत है। नीतीश कुमार ही हैं, जिन्होंने राज्य को ‘जंगल राज’ से निकालकर आज इस मुकाम तक पहुंचाया है।

मैं बिहार सरकार का समर्थन कर रहा हूं-चिराग

बिहार में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर अपने बयान को लेकर पूछे गए सवाल का चिराग ने बड़ी चतुराई से जवाब दिया। चिराग पासवान ने कहा कि, मैं केंद्र सरकार का हिस्सा हूं। मुझे मंच मिला है कि जनता की बात सरकार तक पहुंचा सकूं। मैं बिहार की सरकार में नहीं हूं, पर समर्थन कर रहा हूं। इसलिए जब कोई गंभीर मुद्दा सामने आता है, तो उसे मजबूती से उठाता हूं। विपक्ष मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर जनता को गुमराह करने की कोशिश करता है। विपक्ष जनता को भ्रमित करना चाहता है कि मैं एनडीए छोड़कर अकेले चुनाव लड़ेंगे।

नीतीश कुमार को बताया सुशासन बाबू

चिराग ने आगे कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को सुशासन बाबू का नाम दिया क्योंकि उन्होंने ऐसे काम किए थे। उनके कार्य के आधार पर ही जनता ने उन्हें ये नाम दिया। आज भी अगर बिहार में कहीं कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो बिहार में एक मात्र व्यक्ति जो अपने अनुभव से उन परिस्थितियों को नियंत्रित कर सकता है, उसका नाम नीतीश कुमार है।

बिहार में 225 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा

लोजपा प्रमुख ने आगे कहा कि एनडीए एक मजबूत गठबंधन है। हम सभी पांच दल एक साथ हैं और हम इस बार बिहार में 225 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। चिराग पासवान ने कहा कि ‘विपक्ष ये साबित करने की कोशिश करता है कि चिराग अपनी सरकार को आंखे दिखा रहे हैं, जबकि हम सरकार के साथ है। मेरा अपनी सरकार और नीतीश कुमार पर पूरा विश्वास है।’

Share This Article