विधानसभा चुनाव के पहले बिहार की राजनीति गर्म हो गई है। बिहार में एसआईआर पर घमासान जारी है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नेएक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर भी आरोप लगाया कि वो चुनाव आयोग के जरिए वोटों की चोरी कर रही है।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के इशारे पर वोट की चोरी हो रही है। तेजस्वी ने कहा कि लोग इसे ‘मोदी का करिश्मा’ कहते हैं, लेकिन यह वोट की डकैती है। उन्होंने दावा किया कि 2020 के विधानसभा चुनाव में भी आरजेडी के साथ वोट की चोरी हुई थी, जहाँ पार्टी को कई सीटों पर 10, 20 या 100 वोटों से हराया गया था।
गुजरात के बीजेपी नेता बने पटना के वोटर
तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ कागजात दिखाते हुए दावा किया कि गुजरात के भाजपा नेता भीखूभाई पटना के वोटर बन गए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे हैं। भाजपा के प्रभारी भीखूभाई पटना के वोटर बन गए हैं। आखिरी वोट उन्होंने 2024 में गुजरात में दिया था। हालांकि, यह सही है कि उन्होंने गुजरात से अपना नाम कटवा लिया है और वो पटना के वोटर बने हैं। लेकिन पांच साल हुआ नहीं कि पटना के वोटर बन गए। यहां वोटिंग खत्म होगी तो कहीं और के वोटर बन जाएंगे।
मुजफ्फरपुर मेयर और उनके देवर पर बड़ा आरोप
तेजस्वी ने मुजफ्फरपुर की बीजेपी मेयर निर्मला देवी का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि उनके और उनके देवरों के पास दो-दो EPIC (वोटर आईडी) नंबर हैं। उन्होंने बूथ नंबर 257 का जिक्र करते हुए देवरों, दिलीप कुमार और मनोज कुमार, के दोहरे EPIC नंबर होने का दावा किया। उन्होंने प्रोजेक्टर पर तस्वीरें और EPIC नंबर भी दिखाए।
जिंदा लोगों को मृत बताया जा रहा-तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी को फायदा पहुँचाने के लिए जिंदा लोगों को मृत बताया जा रहा है और बीजेपी के लोगों के नाम कई जगहों पर शामिल किए जा रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर चुनावों में धांधली करने के लिए सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करने और असफल होने पर चुनाव आयोग को आगे करने का आरोप लगाया।