धनबाद, 13 अगस्त 2025 — वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित RPF/Post/DHN, CIB/DHN तथा GRP/DHN के संयुक्त गश्ती दल ने धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 08 के कतरास छोर से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। उनकी निशानदेही पर पंपू तालाब के पास से तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया। इन सभी के पास से कुल 6 अदद चोरित स्मार्टफोन बरामद किए गए, जिनकी कीमत करीब ₹98,000 आंकी गई है।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ट्रेन में तथा स्टेशन पर सो रहे यात्रियों के मोबाइल चोरी करते थे। बरामद मोबाइल जब्त कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में कैलाश प्रसाद महतो, SI/GRPS/DHN के लिखित शिकायत पत्र पर कांड संख्या 77/25 दिनांक 13/08/25 U/S 303(2), 317(5), 3(5) BNS दर्ज कर जांच ASI दिलीप कुमार पाल को सौंपी गई है।
बरामद मोबाइल —
Realme C65 5G, Samsung Galaxy A-32 5G, Nokia C31, VIVO V21E, TECNO SPARK, Infinix स्मार्टफोन।
गिरफ्तार आरोपी —
सुरज सिंह, प्रेम कुमार पासवान, श्रवण गुप्ता, राजेश कुमार शर्मा, बादल भुईयां उर्फ फेकना।
मोबाइल मालिक —
विवेक कुमार गुप्ता एवं अन्य अज्ञात यात्री।