बिग ब्रेकिंग : साहिबगंज में ईडी की बड़ी कार्रवाई, बबलू कबाड़ी के घर पर छापेमारी से सनसनी

KK Sagar
1 Min Read

सुबह से ईडी की दबिश

साहिबगंज : जिले के नगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला स्थित तिलकधारी कुआं के पास रहने वाले नवीन कुमार दास उर्फ बबलू कबाड़ी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज सुबह से ही छापेमारी शुरू कर दी।

सीआरपीएफ जवानों की मौजूदगी

ईडी की इस कार्रवाई में दो अधिकारी और करीब आधा दर्जन सीआरपीएफ जवान शामिल हैं। टीम घर के भीतर घुसकर लगातार जरूरी कागजातों की जांच-पड़ताल कर रही है।

गोवा से पहुंची ईडी टीम

जानकारी के अनुसार, ईडी की यह दो सदस्यीय टीम गोवा से सीधे साहिबगंज पहुंची और बबलू कबाड़ी के आवास से लेकर व्यावसायिक स्थल तक छापेमारी की कार्रवाई शुरू की।

इलाके में मचा हड़कंप

हालांकि, छापेमारी की वजह का आधिकारिक खुलासा अब तक नहीं हो पाया है, लेकिन अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी और हड़कंप मच गया है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....