Bihar: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज 8वां दिन,  पूर्णिया पहुंचेगा राहुल-तेजस्वी का काफिला, खरगे भी रहेंगे मौजूद

Neelam
By Neelam
2 Min Read

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का आज 8वां दिन है। आज की यात्रा की शुरूआत पूर्णिया के खुश्कीबाग से होगी। यह यात्रा चांदनी चौक और अररिया होते हुए नरपतगंज तक जाएगी। इस दौरान वे ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों तक लगभग 25 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा करेंगे। 

ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को इसे देखते हुए जिला ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक कई मार्गों पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है। राहुल गांधी की यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और यातायात को नियंत्रित करने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया गया है कि किन रास्तों पर कब तक वाहनों का चलना बंद रहेगा।

इन सड़कों पर पूरी तरह रोक

  • महेंद्रपुर-चांदपुर रोड और गुंडा चौक-बीरपुर रोड पर सुबह 6 बजे से 9 बजे तक सभी तरह के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
  • बेलौरी चौक से कटिहार मोड़ तक की सड़क पर सुबह 6 बजे से 12 बजे तक वाहनों की आवाजाही नहीं होगी।
  • पंचमुखी मंदिर से रामबाग होकर कसबा रोड, और कप्तान पुल से फातिमा नर्सिंग होम होते हुए रामबाग रोड पर सुबह 7 बजे से 12 बजे तक वाहनों का चलना बंद रहेगा।
  • पूर्णिया से अररिया राष्ट्रीय राजमार्ग (कसबा से अररिया तक) पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक यातायात बंद रहेगा।

गौरा पंचायत में रात्रि विश्राम

इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार शाम अपनी वोट अधिकार यात्रा के दौरान पूर्णिया में जोरदार एंट्री की। उनके आगमन पर महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। कटिहार से पूर्णिया पहुंचे राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी और सीपीआई-एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे। राहुल गांधी ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के गौरा पंचायत में रात्रि विश्राम किया।

Share This Article